‘जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए’, रोते हुए CM सैनी से बोली लेफ्टिनेंट विनय की बहन

1
SHARE

करनाल : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों के हमले में जान गंवाने वाले नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को करनाल की मॉडल टाउन शिवपुरी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंचे और विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के साथ हरियाणा सरकार खड़ी है। हमला करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम सैनी के सामने फूट-फूट कर रोई बहन

भीड़ के बीच सीएम सैनी ने परिवार से मुलाकात की तो बहन सृष्टि की फूट-फूट कर रोने लगी और कहा कि कोई नहीं आया वहां पर, वो जिंदा था, अगर आर्मी होती तो वो बच सकता था, कोई भी नहीं आया। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रोते हुए कहा कि आई वॉंट देम टू बी डेड (मैं चाहती हूं वो आतंकी जिंदा न रहे) जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए। इस पर सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया। वो मरेगा जिसने मारा, न्याय जरूर मिलेगा।

कायरतापूर्ण हमला, मानवता को पहुंचाया नुकसान: सीएम सैनी 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला किया गया है, जिससे मानवता को नुकसान पहुंचाया है। जिन्होंने यह हमला किया है, वो बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे लोग इस प्रकार का कार्य करने का साहस न जुटा सकें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनय नरवाल बहादुर जवान थे। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवार के साथ हैं। हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।

16 अप्रैल को हुई थी शादी

करनाल के सेक्टर-7 में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और अभी परिवार में खुशियों का माहौल था कि अचानक खुशियां मातम में बदल गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नवल जिनकी उम्र 28 वर्ष के करीब थी जो छुट्टी पर थे।  विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। मंगलवार को जब वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।