महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

1
SHARE

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ शहर के नजदीक स्थित एक निजी हार्ट अस्पताल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस पर मृतक के परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक परिजन लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक गांव बुचावास निवासी मोनु राजपूत ने बताया कि बुधवार रात ललित सिंह अपने पिता विक्रम सिंह को शहर के एक हार्ट हॉस्पिटल में लेकर आया था। उपचार के दौरान चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हो गई। उन्होने आरोप लगाया कि पूरे पैसे जमा कराने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने ललित सिंह के पिता को दूसरे अस्पताल में रेफर करने में दो घंटे का समय बर्बाद कर दिया। बार-बार निवेदन करने के बावजूद अस्पताल स्टाफ और चिकित्सक का व्यवहार असंवेदनशील और अमानवीय रहा। हंगामे की सूचना के बाद शहर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल टीम सहित मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शिकायत केआधार पर जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।