हरियाणा में इकलौते बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला

343
SHARE

हरियाणा के कैथल में 17 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। चुन्नी से गला भी घोंटा। इसके बाद अपने मामा को फोन कर कहा, ‘मैंने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा।’ मामा की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मामला कैथल के गांव सिरटा का है। आरोपी माता-पिता का इकलौता बेटा है। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी मां से पैसे मांग रहा था। न देने पर उसने यह वारदात की।

उधर, मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके में ही किया गया। पति को इस संबंध में सूचना दी गई है, लेकिन वह प्रदेश से बाहर होने के कारण संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

नशे का आदी, रोजाना करता था मारपीट गांव डोहर के रहने वाले विनोद कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन मूर्ति देवी की शादी गांव सिरटा में कुलदीप के साथ हुई थी। कुलदीप ट्रक चलाता है। दोनों का 17 साल का एक लड़का है। विनोद ने कहा- भांजा नशे का आदी है। वह रोजाना मेरी बहन यानी अपनी मां से नशा के लिए पैसे मांगता था। रुपए न देने पर मारपीट करता था।

रात को फोन कर कहा- तेरी बहन को मार दिया विनोद के मुताबिक, 27 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे भांजे ने उसे फोन किया। उसने कहा कि वह अपनी मां को जान से मार देगा। इस दाैरान फोन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद फिर साढ़े 7 बजे भांजे का उसके पास फोन आया। इस बार उसने कहा कि मामा, तेरी बहन को मार दिया है, उठाकर ले जा। इतना कहकर फोन काट दिया।

पिटाई भी की, चुन्नी से गला भी घोंटा विनोद ने बताया कि भांजे की कॉल के बाद वह तुरंत परिवार के साथ गांव सिरटा पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मूर्ति देवी बेड पर मृत पड़ी है। गर्दन पर रस्सी का निशान और शरीर पर काफी जगह मारपीट के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि भांजे ने ही नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की हत्या की है।

ससुराल पक्ष के लोग नहीं आए बचाने विनोद का आरोप है कि जिस समय उसका भांजा अपनी मां को पीट रहा था तो ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी घर पर ही अपने कमरों में थे। फिर भी कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो भी ससुराल पक्ष से कोई वहां नहीं आया। पूछने पर सभी टालमटोल करते रहे।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया, सबूत जुटाए सदर थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, जबकि आरोपी भाग गया था। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।