वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में ‘अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस’ पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

52
SHARE

वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की नृत्य कलाओं के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति को  पारंपरिक लोक नृत्यों की श्रृंखला के माध्यम से प्रस्तुत किया। पंजाब का भांगड़ा, राजस्थान का घुमर, महाराष्ट्र का लावणी, असम का बिहू और दक्षिण भारत के भरतनाट्यम  व कथक जैसे नृत्य प्रस्तुत कर प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ जी  ने बच्चों के नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समारोह न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक भावना का विकास करते हैं, बल्कि वे शिक्षण संस्थान और मंचीय कला का भी संचार करते हैं। कार्यक्रम  मे निर्णायक मंडल की भूमिका के  रूप में व नृत्य शिक्षक पवन कौशिक जी  ने भी बच्चों की प्रतिभा और परिश्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न संस्कृतियों के बारे में बताया गया और उनकी विविधता को सम्मान देने का अवसर प्रदान किया गया।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का आयोजन कक्षा पहली से दसवीं तक किया गया। कक्षा पहली से प्रथम स्थान मायरा ,द्वितीय स्थान द्विज व तृतीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से  प्रथम स्थान पंखुड़ी, द्वितीय स्थान समृद्धि व तृतीय स्थान दियांना व पवित ने प्राप्त किया । कक्षा तीसरी ‘अ’ से प्रथम स्थान हेतीका, द्वितीय स्थान आरना व तृतीय स्थान प्रज्ञा ने प्राप्त किया। कक्षा तीसरी ‘ब’ से टीयाना ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अहाना व हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

कक्षा चौथी से प्रथम स्थान इशिका, द्वितीय स्थान दित्या व तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया। कक्षा पाँचवी से प्रथम स्थान सुप्रिया, द्वितीय स्थान कनक व तृतीय स्थान शिखा ने प्राप्त किया। कक्षा छठी  से प्रथम स्थान नायरा, द्वितीय स्थान अद्रिशा व तृतीय स्थान कुवल ने प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से प्रथम स्थान गीतिका, द्वितीय स्थान तितिक्षा व तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान परीक्षित व तृतीय स्थान उद्धव ने प्राप्त कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया।

अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रंशसा पत्र व पारितोषिक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया Iप्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित करते रहेंगे।