भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी को रोके जाने को लेकर इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री तथा बीबीएमबी की मीटिंग में भी बात की है। हरियाणा के हिस्से के 8500 क्यूसिक पानी रोका जा रहा है। इसको लेकर हरियाणा राज्य सरकार गंभीर है।
यह बात उन्होंने भिवानी में विश्व टीबी उन्मूलन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर किरण चौधरी ने विश्व टीबी उन्मूलन अभियान के तहत भिवानी जिला की 116 पंचायतों को टीबी मुक्त पाए जाने पर पुरूस्कृत भी किया।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विश्व टीबी उन्मूलन दिवस के मौके पर कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, इसी दिशा में देश के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होना जरूरी है। इसके तहत आज टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य करने वाले 116 ग्राम पंचायतों तथा 23 एनजीओ को पुरूस्कृत किया गया है। जिन्होंने गांवों को टीबी मुक्त बनाने का कार्य किया। उनहोंने कहा कि इस अभियान की शुरूआत देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वर्ष 2022 से की थी। 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
पानी पर सबका हक- किरण चौधरी
किरण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के पानी को लेकर राजनीति कर रही है। इंटर स्टेट वॉटर सेविंग के तहत इस पानी पर सबका हक है। हरियाणा की सिंचाई मंत्री व मुख्यमंत्री ने इस संबंद्ध में अपनी आपत्ति भी पंजाब के सामने दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पानी देने की हामी भरके अब पानी देने की बात नकार रहे हैं। वहीं पहलगाम हमले के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि जघन्य अपराध के खिलाफ भारत सरकार कड़ाई से कार्य कर रही है।
116 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित- डा. सुमन
विश्व टीबी उन्मूलन दिवस के मौके पर भिवानी में कार्य की प्रभारी डा. सुमन ने बताया कि जिले की 315 पंचायतों में से 116 को टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन गांवों में एक भी मरीज टीबी का नहीं है। इसके साथ ही नवंबर 2024 से टीबी पीडि़तों को कुपोषण से लडऩे के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से एक हजार रूपये प्रति माह उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसके साथ ही निक्षय मित्र अतिरिक्त पोषण किट इन मरीजों को उपलब्ध करवाते है, जिनमें दाल, चावल, तेल, मल्टीविटामिन, मिल्क पाऊडर आदि शामिल है।