हांसी में युवक पर दनादन फायरिंग, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

SHARE

हांसी : हांसी के गांव सैनीपुरा में फायरिंग का मामला सामने आया है। तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे जिन्होंने युवक पर फायरिंग की। घायल युवक को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुकाबिक गांव सिसाय के रहने वाला जयदीप अपने दो साथियों के साथ हांसी की तरफ आ रहा था। अभी ढाणी पाल मोड़ के पास से बाइक पर आए तीन युवकों ने उन पर गोलियां चला दी। हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे। जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई।