टिकैत पर हुए हमले से हरियाणा के किसानों में गुस्सा, भाजपा के इन शीर्ष नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

SHARE

सिरसा: यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की सिरसा के किसानों ने निंदा की है। सिरसा में भारतीय किसान एकता के मंच तले आज किसान एकत्रित हुए।
किसानों ने बैठक कर इस पर कड़ा रोष जताया है। इस घटना के लिए उन्होनें भाजपा के शीर्ष नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन पर नफरत करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पर कार्रवाई करने और इस पूरे प्रकरण पर माफी मांगने की भी मांग उठाई है।