करनाल : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आज श्रद्धांजलि सभा होगी। बताया जा रहा है कि डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
बता दें कि विनय नरवाल मूल रूप से करनाल के भुसली गांव के रहने वाले थे, लेकिन 15 साल से उनका परिवार सेक्टर-7 में रह रहा है। विनय का परिवार आर्मी से जुड़ा हुआ है। 28 मार्च को विनय शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए। 16 अप्रैल को शादी हुई। इसके बाद घमने के लिए 21 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम चले गए। 22 अप्रैल को वे पत्नी संग घूमने निकले तो आतंकी हमला हो गया और पत्नी हिमांशी के सामने ही उनकी हत्या कर दी गई। 1 मई को विनय का बर्थडे था। जन्मदिन के दिन परिवार ने रक्तदान कैंप लगाकर विनय को श्रद्धांजलि दी। वहीं कुछ दिन पहले सीएम सैनी ने परिवार को 50 लाख की मदद और एक मेंबर को नौकरी की घोषणा की थी। उसे भी इस सभा में पूरा किया जा सकता है।