रोहतक : भालौठ सब ब्रांच नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के हाथ और पर दोनों बंधे हुए थे, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल चौक को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
शव के बंधे हुए थे हाथ और पैर
जानकारी के अनुसार बोहर गांव के पास से गुजरने वाली भालौठ सब ब्रांच नहर में अभी कोई पानी नहीं बह रहा है। आज सुबह ग्रामीणों ने नहर के अंदर एक युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जब शव की जांच की गई तो उसके हाथ और पैर दोनों बंधे हुए थे। यही नहीं जिस कपड़े से पैर को बांधा गया था उसमें ईंट पत्थर भी लिपटे हुए थे।
प्रारंभिक जांच से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की हत्या की गई है। लेकिन अभी यह नहीं पता चल पाया है कि क्या यह शव सब ब्रांच में आए पानी के साथ बह कर पीछे से आया है या फिर किसी ने इसे यहां सब ब्रांच में फेंका है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी शिनाख्त करने का प्रयास करवाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा और जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।