अंबाला: अंबाला कैंट मार्केट कमेटी सचिव से पत्रकार बन धमकी देने और पैसों की डिमांड मामले में पड़ाव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंजाब के डेरा बस्सी का रहने वाला है।
मार्केट कमेटी के सचिव ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दीपक शर्मा नाम के शख्स ने उन्हें फोन पर खबर छाप देने की धमकी दी और इसकी एवज में पैसे की डिमांड भी की। इसको लेकर पुलिस ने जांच की तो दीपक ने पुलिस कर्मचारियों के साथ भी गाली गलौज और बदसलूकी की।
आरोपित दीपक शर्मा पर पत्रकारों को भी धमकियां देने वाले गाली गलौच करने के आरोप लगे हैं, जिसको लेकर भी पुलिस ने जल्द कार्रवाई की बात कही है। पुलिस का कहना है दीपक अभी तक पत्रकारिता का कोई रिकार्ड पेश नही कर सका है इसको लेकर चंडीगढ़ से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके पास से फर्जी आईडी का मोबाइल सिम मिला है जिसके जरिए इसने धमकी देने का काम किया था उसकी भी जांच की जा रही है।