पलवल में दो पक्षों में झगड़ा, महिला की बेरहमी से की हत्या

SHARE

पलवल  : जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला सामने आया हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव टीककड़वास पीरगढ़ी में जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला ईंट पत्थरों से पीट पीट कर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि इस घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और 2 दिन से मृतिका का शव मोर्चरी में रखा हुआ है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे नसीम ने बताया की वह मथुरा के रहने वाले हैं और उनकी 55 वर्षीय मां सम्मो मेरी बहन यानी अपनी बेटी से मिलने हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव टीककड़वास पीरगढ़ी गई हुई थी, जहां 2 पक्षों में झगड़ा हो गया और जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे बरसाए गए, जिसमें एक पक्ष द्वारा मेरी मां के ऊपर भी हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि 3 मई मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पलवल में रखा हुआ है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।