चरखी दादरी : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई बारिश व आगामी दिनों में होने वाली बारिश के बाद भी जहां मंडी प्रशासन नहीं जागा। मंडियों में पड़ा हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं का अनाज खुले आसमान में बर्बादी के कगार पर है। बारिश के कारण भी अनाजमंडी में खुले आसमान में पड़ा अनाज 20 प्रतिशत तक खराब हो चुका है। आढ़तियों का कहना है कि उठान नहीं होने से सरकार द्वारा आढ़तियों और किसानों को नुकसान हो रहा है।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद भी दादरी जिले की अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं व सरसों का ना तो उठान किया गया और ना ही उसे ढकने के कोई पुख्ता प्रबंध किए। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़ी सरसों व गेहूं की 10 से 20 प्रतिशत तक भीगने से बर्बाद हो गई है। मंडी के पूर्व प्रधान रामकुमार रिटोलिया व आढति विनोद गर्ग ने कहा कि उठान धीमा होने के कारण खुले में अनाज पड़ा है। बारिश के कारण कुछ अनाज खराब हुआ है जिससे आढतियों को नुकसान है। वहीं खरीद बंद करने पर आढतियों व किसानों को परेशानियां आ रही हैं।