श्रध्दालु थे भजन-कीर्तन में व्यस्त तभी खौलती कढ़ाई में गिरा पुजारी का बेटा, मची चीख-पुकार

SHARE

फतेहाबाद : भूना के एक मंदिर में रविवार को पुजारी का बेटा खौलती दाल की कढ़ाई में गिर गया। चीख पुकार मचने पर बच्चे को तुरंत भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

जानकारी के अनुसार भूना के नवदुर्गा मंदिर में रविवार को कीर्तन और भंडारे का का आयोजन चल रहा था। इस दौरान मंदिर के पुजारी का 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग बेटा अनुराग अचानक संतुलन खोकर खौलती दाल की कढ़ाई में गिर गया। सभी तैयारी में व्यस्त चल रहे थे। लेकिन एकदम से मची चीख-पुकार ने से पता लगा कि बच्चा कढ़ाई में गिर गया है। घबराए श्रध्दालुओं ने तुरंत बच्चे को कढाई से बाहर निकाला।

अग्रोहा मेडिकल से हिसार रेफर

बुरी तरह झुलस चुके अनुराग को भूना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। अनुराग की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। हालत इतनी गंभीर थी की अनुराग को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।