पलवल : पलवल में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसे में 33 वर्षीय युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार युवक कंपनी में ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था तभी अचानक आई तेज आंधी के कारण एक पेड़ बाइक पर जा गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजेंदर उर्फ लाला पुत्र रामस्वरूप निवासी लाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अजहरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात आंधी के साथ बरसात आई थी और वह लोग अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे जेंदापुर गांव के पास देखा की सड़क पर एक पेड टूटा पड़ा हुआ है। पास जाने पर पेड़ के नीचे बाइक समेत एक व्यक्ति दबा हुआ दिखाई दिया। जिसे पेड़ के नीचे से निकालकर पलवल के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घर्षित कर दिया। मृतक की पहचान किरंज गांव निवासी बिजेंदर उर्फ लाला के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों इसकी सूचना दी गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि उसका भाई विजेंद्र पलवल में दूधवाला स्थित क्रॉन्प्ट ऑन कंपनी में 2 साल से नौकरी कर रहा था। रात ड्यूटी करके जब घर लौट रहा था तो आंधी और बरसात के कारण के नीचे दब जाने से हादसे का शिकार हो गया। महेंद्र ने बताया कि मृतक शादीशुदा था, जिसके 2 छोटे बच्चे हैं। जिसकी सूचना पुलिस द्वारा ही मिली।