छात्रा को अगवा कर चलती कार में किया Rape, 2 बार बनाया शिकार…आरोपी सड़कों पर घूमाते रहे कार

SHARE

फरीदाबाद: तिगांव इलाके में दसवीं की छात्रा को जबरन कार के अंदर खींचकर चलती कार में दो बार दुष्कर्म जिले का मामला सामने आया है। तिगांव थाने में एफ. आई.आर. दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक एक एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पड़ोस के गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। उसका 10 वर्षीय भाई यहीं के एक निजी स्कूल में पढ़ता है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह अपने भाई को छोड़ने के बाद स्कूल जा रही थी। इस दौरान सड़क पर एक कार खड़ी थी। आरोप है कार में बैठे युवक ने दरवाजा खोलकर उसे जबरन कार में खींच लिया। एक युवक कार चला रहा था और दूसरे ने जान से मारने की धमकी देकर 2 बार दुष्कर्म किया। आरोपी उसे कार में घुमाते रहे और र स्कूल स्कूल बंद होने के समय गांव के पास कार से फेंक कर भाग गए। किसी तरह वह घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार ने साथ जाकर रविवार देर शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दोनों शनिवार सुबह साढ़े सात बजे स्कूल जाने के लिए गांव से निकले थे। लड़की ने पहले अपने भाई को उसके स्कूल में छोड़ा और फिर अपने स्कूल के लिए चल दी। तिगांव थाने में पोक्सो एक्ट और बी.एन.एस. की संबंधित धाराओं के तहत एफ. आई. आर. दर्ज की गई। तिगांव थाना प्रभारी ने बताया दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम भी इस जांच में लगी हुई है