‘कायराना हरकत से पहले सौ बार सोचेगा पाक’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले विनय नरवाल के पिता

SHARE

करनाल : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की माता-पिता ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पिता राजेश नरवाल ने कहा कि जब ये हादसा हुआ तो मुझसे पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं। मेरा एक सटीक जवाब था कि मुझे सरकार पर भरोसा है और वो अपना काम कर रही है। सरकार ने आज वो काम करके दिखाया, जिनके लाल चले गए। उनका जीवन वापिस नहीं आ सकता, लेकिन मैंने कहा था कि ऐसा कुछ हो कि कायराना हरकत दोबारा ना हो।

विनय नरवाल के पिता ने कहा कि भारत सरकार का ये कदम बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर जो ये स्ट्राइक हुई है। वो दोबारा पहलगाम जैसी कायराना हरकत करने के बारे में नहीं सोचेंगे।

मां ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने सेना के इस कदम को लेकर कहा कि ये बहुत अच्छा है। जनता और हमारा पूरा परिवार पीएम मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि मैं सेना के जवानों को यही मैसेज देना चाहती हूं कि आगे बढ़ते रहो और ऐसे ही बदला लेते रहो. ऐसी कोई घटना दोबारा न घटे। उनको ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, जो शहीद हुए हैं उनको न्याय मिला है।