गन्नौर: जिले के उदेशीपुर गांव में काल पर गई डायल 112 की गाड़ी पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस वारदात में आरोपियों ने ईंट-पत्थर बरसा कर डायल 112 की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं, गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी कवर उर्फ पोला को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी जशपाल सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात उदेशीपुर गांव से कॉल आई कि कवर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। इसके बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। जैसे ही गाड़ी पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख कर तैश में आ गया और छत से पुलिस के ऊपर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई जबकि डायल 112 की गाड़ी के शीशे और छत टूट गई।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लगी।