सरकार का बड़ा फैसला, इस जिलें में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैक आउट

SHARE

अंबाला:  भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला जिले में आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा।

बता दें कि ब्लैकआउट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह जागरूक करना है कि यदि रात के समय दुश्मन देश की ओर से कोई हवाई हमला होता है तो उससे किस प्रकार बचा जा सकता है। इस दौरान वाहन चालकों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपनी गाड़ियों को वहीं रोक दें जहां वे उस समय मौजूद हों।

पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने इस दौरान सड़कों पर निगरानी रख जाएगी और यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी रोशनी न जले।