‘एक आतंकी हमारे नाम का भी मारना’, सरहद पर लौट रहे फौजी से बोली पत्नी

SHARE

चरखी दादरी : भारत-पाक तनाव के बीच भारत में हाई अलर्ट है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसके लिए छुट्टी पर गए फौजियों को वापिस ड्यूटी पर बुलाया गया है। चरखी दादरी के गांव मैहड़ा निवासी CRPF जवान सुकेंद्र को अचानक ही वापस लौटना पड़ा। सुकेंद्र को गुरुवार को मुख्यालय से मैसेज आया कि आपकी छुट्टी रद्दा कर दी गई है और फौरन ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा है।

फिलहाल सुकेंद्र जम्मू के पुलगाम के यारीपौरा में तैनात है। ताऊ की मौत के बाद सुकेंद्र गांव आए थे, लेकिन अचानक बुलावा आ गया। सुकेंद्र ने जब डयूटी पर जाने से कुछ ही देर पहले माता-पिता और पत्नी मोनिका को वापस जाने की बात बताई तो सबके चेहरे पर मायूसी छा गई। लेकिन हालत को देखते हुए घरवालों ने हंसी-खुशी विदा किया। ड्यूटी पर जा रहे पति को पत्नी ने कहा कि ‘हमारे नाम का भी एक आतंकी को मारना और ये जंग जीत के आना’।