भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता का आया बयान, कही ये बड़ी बात

SHARE

करनाल : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश ने कहा कि 22 अप्रैल को जो कायराना हमला हुआ था जिसमें मेरा बेटा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारा गया था। उसका बदला भारत सरकार ने बहुत अच्छे से लिया है। जिन लोगों ने आतंकवाद को पनाह दी, कट्टरपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा दिया और आतंक का अड्डा बनाया, उन्हें हमारी सरकार और सेना ने करारा जवाब दिया है।

राजेश नरवाल ने कहा कि सेना ने जो बदला लिया वो काबिलेतारिफ है। जो सीजफायर है वो राष्ट्र की एक कूटनीति होती है, जिसमें बाकी देश भी होते हैं। जो निर्णय सरकार ने लिया उससे मैं सहमत हूं। अगर पाकिस्तान दोबारा से सीजफायर का उल्लंघन करता है तो उसको खत्म कर देना चाहिए। आतंकवाद के मुद्दे पर सभी राष्ट्र एकजुट हैं। वहीं सेना के नाम संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों अंगों को बधाई, उनके मनोबल के लिए शाबाशी है।

पहलगाम हमले में मारे गए थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था। उनमें से एक भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। वे शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे।