पलवल के शहीद दिनेश कुमार के घर पहुंचे कृष्णलाल पंवार, पाकिस्तान को दी कड़े शब्दों में चेतावनी

SHARE

पलवल  : पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए पलवल के लांस नायक दिनेश कुमार के घर आज कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मंत्री पंवार ने हरियाणा सरकार की तरफ से शहीद परिवार को सहायता राशि, एक सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ गांव नगला में शहीद स्मारक बनाने का भी ऐलान किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री पंवार ने कहा कि, भारत में मर्यादा में रहकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है, इसलिए अब पाकिस्तान भी मर्यादा ना तोड़े, नहीं तो भविष्य में मार खाएगा। मंत्री पंवार ने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए ये माना कि, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान सीजफायर कराने में अमेरिका का प्रयास रहा है, जिसे भारत ने माना है और पाकिस्तान ने ठुकराया है।

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद से 3 दिनों तक दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बने रहे। इसी संघर्ष में पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात पलवल के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए, जिनके परिवार के बीच दुख साझा करने के लिए मंत्री कृष्णलाल पंवार पहुंचे थे।