मानेसर में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

SHARE

गुड़गांव: मानेसर के सेक्टर-8 में एक व्यक्ति की डंडों से पीटकर एवं पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को मृतक का लहूलुहान शव डीआरआई चौक के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक सोनीपत का रहने वाला था जिसकी पहचान 35 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। आईएमटी पुलिस को देर रात को एक लहूलुहान शव के डीआरआई चौक के पास पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं। उसके सिर पर बड़े पत्थर से कुचला हुआ है। पुलिस ने मौके पर क्राइम सीन टीम को भी बुलाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा हो जाएगा।