दादरी के जेई को ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, अनिल विज ने किया निलंबित

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने डयूटी में लापरवाही और बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान के मद्देनजर आज चरखी-दादरी सिटी के कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेन्द्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके आदेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को दिए हैं। बता दें कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह एसडीओ, ओपी, शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम, एरिया-इंचार्ज के रूप में तैनात है।

इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, चरखी दादरी के एक्सईन ओपी डिवीजन द्वारा चीफ इंजीनियर, ओपी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, भिवानी को सौंपी गई और ऊर्जा मंत्री के कार्यालय में प्राप्त चार्ज शीट को मदेनजर रखते हुए राजेन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश डीएचबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस चार्ज शीट में राजेन्द्र सिंह पर आरोप है कि विद्युत कनेक्शन जारी करने में कर्तव्य की उपेक्षा और लापरवाही के कारण निगम को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। ऊर्जा मंत्री ने इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, श्री राजेंद्र सिंह, जेई, पुत्र श्री भीम सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।