हरियाणा के जींद में अंधविश्वास से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, जिले में एक महिला ने अपने बीमार बेटे को ठीक करवाने के लिए तांत्रिक ने झांसे में आकर 25 लाख रुपये गंवा दिए। जब इस बात की सच्चाई सामने आई तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है। हर जगह उन्होंने बेटे को दिखा लिया। लेकिन कहीं से भी ठीक नहीं हो पाया। जनवरी 2024 में कुछ लोग उसके घर आए। उनके पास मिले कार्ड पर लिखा था कि हर तरह की समस्या का समाधान और बीमारी का इलाज गारंटी के साथ किया जाता है।
महिला ने कहा कि कार्ड पर दिए गए नंबर संपर्क किया तो सामने से कबीर नाम का व्यक्ति बोला। कबीर ने अपने पिता का नाम अकबर बताया। उसने अपना एड्रेस अंबाला कैंट महेश नगर बताया। महिला ने फोन करके आरोपियों को अपनी समस्या बताई तो उसने कहा कि वह ठीक कर देगा, वहां पर आ जाएं। इसके बाद मैं अपने पति त्रिलोक सिंह, गगनदीप, मनदीप, मेहर सिंह के साथ अपने बेटे को लेकर अंबाला चली गई। वहां आरोपी कबीर ने मुझे बताया कि घर में 11 घड़े दबे हुए हैं। इस के कारण परेशानी आ रही है।
घर में दबे हुए है मटकेः तांत्रिक
आरोपी ने कहा कि इस क्रिया करने के लिए पाकिस्तान, मलेशिया से कुछ सामग्री और शीशियां मंगवानी पड़ेंगी। इसके लिए 20 लाख रुपये खर्च आएगा। इसके लिए महिला ने अपनी 9 कनाल जमीन बेचकर पैसे जुटाए और आरोपियों को दिए। आरोपी ने कहा कि मई 2024 में घर में दबे घड़ों को निकालेगा। 3 मई को कबीर, उसका पिता अकबर और उनका चेला रात को 11 बजे मेरे घर आए। आरोपियों ने मेरे पूरे परिवार को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में गड्ढे खोद कर इसमें 3 मटके दबा दिए।
आरोपी ने फिर इन मटकों को निकाला और कहा सुबह इन मटकों को खोला जाए। सुबह आरोपी चले गए, जब मटकों को खोला गया, तो उसमें से राख और बजरी निकली, जिस पर हमने उन्हें फोन किया तो आरोपियों ने डराते हुए कहा कि 32 लाख रुपए और देने होंगे, नहीं तो घर में मौत हो जाएगी। उनका बेटा मर जाएगा। वह डर गए। इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरूः थाना प्रभारी
मामले को लेकर सफीदों शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।