सिंगर ने वरिष्ठ अधिकारी को ठहराया जिम्मेदार, कहा-मेरे साथ हो रहा अन्याय

SHARE

हरियाणा:  हरियाणवी संगीत जगत के चर्चित सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। अब उनके इंस्टाग्राम फैन पेज को भारत में बैन कर दिया गया है, जिसमें 7.61 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। यह अकाउंट खास तौर पर उनके गानों की प्रमोशन के लिए बनाया गया था। जब उनकी टीम ने पेज एक्सेस करने की कोशिश की, तो उसमें लिखा आया कि यह पेज उपलब्ध नहीं है।

इससे पहले भी सरकार ने मासूम शर्मा के 10 गानों पर बैन लगाया था, जिन्हें गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया था। मेरठ और ग्वालियर में उनके लाइव कॉन्सर्ट भी रद्द कराए गए थे। 22 मार्च को गुरुग्राम में एक लाइव शो के दौरान पुलिस ने उनका माइक तक छीन लिया था।

इंस्टाग्राम पेज के बैन होने के बाद मासूम शर्मा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा –
“पहले गाने बैन, फिर कॉन्सर्ट बंद और अब मेरा इंस्टाग्राम पेज भी सस्पेंड कर दिया गया है। आप लोग ही मेरी ताकत हैं, साथ बने रहिए।”उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि सरकार में बैठे एक उच्च अधिकारी द्वारा यह साजिश रची जा रही है। साथ ही यह भी मांग की कि पेज सस्पेंड करने से पहले कारण सहित ईमेल भेजनी चाहिए थी। हालांकि, बीते 27 अप्रैल को पंचकूला में हुए एक सरकारी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनकी तारीफ भी की थी, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है।