MCG और GMDA को नहीं दिखे गड्ढे तो ट्रैफिक पुलिस ने ली सुध, गड्ढों को भरवाया

SHARE

गुड़गांव: शहर की सड़कों को दुरुस्त करने का जिम्मा भले ही नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकारण के पास हो, लेकिन दोनों ही विभागों के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने में लगे हैं। यही कारण है कि सड़कों पर हुए गड्ढे और गड्ढों के कारण लगता जाम अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है। सड़क पर हुए गहरे गड्ढे ट्रैफिक पुलिस को दिखाई दिए और उन्होंने वाहन चालकों को हो रही परेशानी को समझते हुए इन गड्ढों को भरवाने की पहल की है। इन गड्ढों को भरने के बाद अब वाहनों का आवागमन सुचारू हो जाएगा।

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिजेंद्र, नारायण दास (ZO) व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने सुभाष चौक पर सड़क के बीच में हुए गड्ढों को भरवाया है। हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, बख्तावर चौक से सुभाष चौक और सुभाष चौक से सदर पुलिस थाना रोड पर कई गहरे गड्ढे हो रखे थे, जिनके कारण यहां पर यातायात धीमी गति से चलता था और इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं थी। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यातायात पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, जोनल अधिकारी नारायण दास व यातायात पुलिस कर्मचारियों की मदद से सड़क पर बने इन गहरे गड्ढों को रोडी व सीमेंट मिक्सर मटेरियल से भरवाया। यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त गड्ढों को भरने के बाद यातायात का संचालन पहले से दुरुस्त हो गया है। यातायात पुलिस ने इन गड्ढों को भरवा कर सराहनीय कार्य किया है।