हरियाणा: आज हरियाणा की 417 मंडियों में किसानों के पास एमएसपी पर गेहूं खरीद का आखिरी दिन है। अभी तक प्रदेशभर से तकरीबन 75 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक मंडियों में हुई है, जोकि अनुमान के आंकड़े से पार हो चुका है।
इस बार मंडियों में 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवक अनुमानित था। वहीं, यह आंकड़ा पिछली बार गेहूं आवक से तकरीबन 4 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है। गौरतलब हो कि इस सीजन में हरियाणा सरकार के आदेशानुसार 1 अप्रैल से प्रदेशभर में गेहूं की खरीद शुरू करवा दी गई थी। इसकी आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित है।