अम्बाला: अम्बाला पुलिस ने थाना नारायणगढ़ में दर्ज फायरिगं करने के मामले में आरोपी युवराज निवासी अलीपुर थाना सरसावा सहारनपुर यूपी व जोनी निवासी पिलखनी थाना सरसावा जिला सहारपुर यूपी को गिरफ्तार कर किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि नारायणगढ़ में हवाई फायर करने के मामले में आरोपी कार्तिक कुमार निवासी गाँव बींदपुर जिला सहारनपुर यूपी व अवनीश निवासी मौहल्ला कोटला अमबेटा पीर नकुड़ जिला सहारनपुर यूपी व अंकुश भी शामिल है। मामले में हवाई फायर आरोपी युवराज व अंकुश ने किए थे।
सीआईए-1 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कार्तिक व अवनीश को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज उपरोक्त चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीआईए-1 टीम ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकुश निवासी ननवाखेड़ी सरसावा जिला सहारनपुर यूपी को काबू किया, आरोपी ने पुलिस पर फायर किए थे जो जवाबी कार्यवाही में आरोपी अंकुश को गोली लगी थी आरोपी अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। जल्द ही आरोपी अंकुश को भी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता नरेश कुमार चैकीदार सब्जी मण्डी नजदीक शर्मा फीलिंग स्टेशन नारायणगढ़ थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 01 मई 2025 को अज्ञात आरोपी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और सब्जी मण्डी नारायणगढ़ में सुबह के लगभग 4ः30 बजे हथियार से फायरिंग की जिससे सब्जी मण्डी में डर का माहौल पैदा हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।