घर पहुंचा सेना जवान मनोज फोगाट का पार्थिव शरीर, मां बोली-बेटे ने दूध नहीं लज्जाया, देश के लिए शहादत की

SHARE

चरखी दादरी : गांव समसपुर निवासी कपूरथला में तैनात सेना जवान मनोज फोगाट पंजाब बार्डर पर गोली लगने से शहीद हो गया। शहीद की सूचना मिलते ही जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।  मनोज 4 मई को ही छुट्‌टी काटकर ड्यूटी पर गया था जहां वह शहीद हो गया। कुछ देर में  शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंच गया है।

गांव समसपुर निवासी करीब 34 वर्षीय मनोज फोगाट पुत्र रणबीर सिंह पंजाब के कपुरथला में ग्रनेडियर यूनिट में तैनात था। सुबह सेना मुख्यालय से परिवार के पास शहीद मनोज के शहीद होने की जानकारी मिली। गांव के बेटा मनोज फोगाट के शहीद होने की सूचना पर पूरा क्षेत्र में गमगीन माहौल है और गांव में चूल्हा तक नहीं जला है।

मनोज के भाई, बहन व पिता का निधन हो चुका है और वह इकलौता बेटा था।  बीए पास मनोज साल 2011 में सेना में भर्ती हुआ था। पत्नी रेखा व माता संतोष को जानकारी नहीं दी गई है। मनोज के 8 साल की बेटी व 6 साल का बेटा है।