सोनीपत में हुई धांय-धांय… पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सूरज नाम के बदमाश के पैर में लगी गोली

SHARE

सोनीपत :  सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 को  बड़ी कामयाबी मिली हैष  सब्जी मंडी चौक पर राहुल नाम के युवक की हत्या कर फरार बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई । इस दौराना सूरज नाम के बदमाश को पैर में लगी गोली साथ ही उसके दो साथियों को  हिरासत में लिया गया है।

घायल बदमाश सूरज का सिविल अस्पताल में  ईलाज चल रहा है। बदमाशों केपास से  पुलिस ने एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हिरासत में ले गए आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
गौर रहे कि कल सोनीपत के सब्जी मंडी चौक पर एक मिट्टी के बर्तन की दुकान पर बैठे राहुल और उसके दोस्त सुरजीत पर अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीस जिसमें कई गोलियां राहुल को लगी और एक गोली सुरजीत की बाजू में लगी थी। परिजन दोनों को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो राहुल ने दम तोड़ दिया था,जबकि सुरजीत का इलाज चल रहा है. यह बताया जा रहा है कि कई दिन पहले राहुल की किसी शख्स के साथ कहासुनी हुई थी जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया  ।