फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद में बीती रात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी 25 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है।

मृतक के चाचा विजय ने बताया कि उनके पास बीती रात उनके भाई का फोन आया था कि किसी ने सूरज को गोली मार दी है, जिसके बाद यह सूरज को लेकर पास के ही एक अस्पताल में पहुंचे लेकिन इलाज से पहले ही सूरज की मौत हो चुकी थी। विजय के अनुसार हमलवार 2 थे, जिन्होंने पहले सूरज को पीछे से सिर में गोली मारी और फिर माथे में गोली मारी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।  फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुरानी रंजिश का मामला- पुलिस

नवीन नगर चौकी जांच अधिकारी इंचार्ज रमेश चंद ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसके परिजन अस्पताल में लेकर जा चुके थे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रह है। फिलहाल मृतक के शव का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने नामजद हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।