कैथल : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह से पूछताछ करने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें कैथल पहुंचीं। दोनों एजेंसियों ने बंद कमरे में बारी-बारी से देवेंद्र से अलग-अलग पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार सबसे पहले दोपहर दो बजे से चार बजे तक तीन सदस्यीय NIA टीम ने साइबर थाने में आरोपी से गहन पूछताछ की। इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने भी लगभग तीन घंटे तक आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं।
13 मई को हुई थी गिरफ्तारी
देवेंद्र सिंह को 13 मई को कैथल साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में पकड़ा गया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं भेजता था। पूछताछ के बाद पुलिस अब देवेंद्र सिंह को कल कोर्ट में पेश करेगी। केस की जांच को विस्तार देते हुए अब उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी निकलवाई जाएगी, ताकि पता चल सके कि किन-किन लोगों से वह संपर्क में था। साथ ही उसके मोबाइल और लैपटॉप से रिकवर किए गए डिलीटेड डेटा की भी जांच की जा रही है।
पूरे मामले की निगरानी उच्चस्तर पर
देवेंद्र के मामले की जांच कैथल साइबर थाना प्रभारी शुभांशु की देखरेख में की जा रही है। वहीं डीएसपी गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती सक्रियता से यह स्पष्ट है कि मामला गंभीर है।