हरियाणा का युवक शिमला में गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे दंग

SHARE

 हिमाचल के शिमला शहर के भराड़ी स्थित एक स्कूल से हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां आयोजित जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) परीक्षा के दौरान एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने सदर थाना शिमला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र कालीराम निवासी जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 23 साल है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी मिली। इस पर जब उस युवक से पूछा गया तो वह घबरा गया।

वहीं जांच में खुलासा हुआ कि संदीप अजय कुमार परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है।