मजदूर तबके के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, 27 स्टूडेंट्स का नाम मेरिट सूची में दर्ज

SHARE

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में विवेकानंद हाई स्कूल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे मजदूर तबके के हैं, जिनके माता-पिता कोई रेहड़ी चलाता है तो कोई, ईंट भट्टो व अन्य व्यवसायों में मजदूरी करते हैं। यह विद्यालय इस पिछड़े क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए कई वर्ष वरदान बना हुआ है।

विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा है। विद्यालय में कुल 41 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 27 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। इनमें से 7 विद्यार्थियों ने 95% तक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय में 100 में से 97 से 99 अंक तक प्राप्त किेए हैं। इतिहास में 25 विद्यार्थियों ने 100 में से 97 तक अंक प्राप्त किए, अंग्रेजी में 26 विद्यार्थियों ने 100 में से 95 से 97 अंक प्राप्त किए हैं, हिंदी में 100 अंक में से 97 अंक प्राप्त किए और फिजिकल में अधिकतर बच्चों ने 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं। वही गणित की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस पेपर होने के बावजूद भी विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

गणित के पेपर से मायूस विद्यार्थियों ने कहा कि “अगर गणित का पेपर आउट ऑफ सिलेबस नहीं होता और सिलेबस के अनुसार आता, तो कम से कम 10 और विद्यार्थी मेरिट में आ सकते थे। वे विद्यार्थी प्रदेश के टॉपर सूची में शामिल होते। मेरिट में आए विद्यार्थियों ने इस खुशी में संकल्प लिया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए काम करेंगे और जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे रहेंगे तथा नशा नहीं करेंगे और हिट एंड रन सड़क सुरक्षा कानून के नियमों का पालन करेंगे।

90 से 95% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

मानसी ने 500 अंक से 464 अंक, 93.8%, अनामिका 458 अंक, 91.6%, तमन्ना 456 अंक, 91.1%, टीना उर्फ टीनी 455 अंक, 91%, न्यासा 453 अंक, 90.6%, विकास 450 अंक, 90% अंक प्राप्त किए।

वहीं कशिश 89.2 अंक, अंजलि 88.4 अंक, दीक्षा 88.4 अंक, प्रीति 88 अंक, मुस्कान 87.8 अंक, पारीका 87.4 अंक, अनाशिका 84.8 अंक, काजल 83.2 अंक, जतिन 83.0 प्रतिशत, पायल 82.6 प्रतिशत, राहुल 82.4 प्रतिशत, सुमित 82.2 प्रतिशत , शुभम 82.2 प्रतिशत, अनु 82.2 प्रतिशत, प्राची 82.2 प्रतिशत, साहिल 81.4 प्रतिशत, साक्षी 80.4 प्रतिशत, राची 80.2 प्रतिशत अंक, हर्ष कुमार, किरण और कार्तिक ने 80% अंक प्राप्त कर मैरिट में नाम दर्ज करवाया। इसको अलावा अन्य शेष विद्यार्थियों ने भी 70+ अंक हासिल विद्यालय का नाम रोशन किया है।

परिणाम और भी शानदार आता- टीचर

मास्टर दयानंद कुमार ने कहा कि इस बार गणित का प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से बाहर होने के कारण सभी बच्चे मानसिक रूप से प्रभावित हुए और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। यदि प्रश्नपत्र सिलेबस के अनुरूप होता, तो परिणाम और भी शानदार होता। फिर भी हमारे छात्रों ने जिस संयम और परिश्रम के साथ परीक्षा दी, वह प्रशंसनीय है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10 अंक की ग्रेस इन बच्चों को आंसू पौछने का काम किया है।