रेवाड़ी : रेवाड़ी-दिल्ली रोड स्थित गांव हांसका के पास सोमवार को एक कंपनी बस व कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई जबकि मां व 2 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इन्हें रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक सोमवार को धारूहेड़ा की तरफ से एक कंपनी बस आ रही थी और इसके विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की उससे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार परखच्चे उड़ गए। बस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के ग्रामीण मदद को दौड़े और कार चालक युवक, महिला व 2 साल की बच्ची को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों लोग जिला गुरुग्राम के गांव पथरेड़ी के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक ने दूसरी कार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।