फतेहाबाद : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले फतेहाबाद के मुश्ताक अहमद उर्फ डा. ताज मोहम्मद के खिलाफ देशद्रोह का केस चलेगा। यह आदेश सोमवार को फतेहाबाद की अदालत द्वारा मामले की सुनवाई के दौरान दिए गए।
गौरतलब है कि डा. ताज मोहम्मद फतेहाबाद में हड्डी रोग विषेषज्ञ है और बीती 14 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 3 वीडियो पोस्ट कीं। जिले के भाजपा नेताओं ने इस मामले में उसके खिलाफ पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार किया और अदालत के आदेश पर उसे 14 दिन के लिए हिसार जेल भेज दिया। सोमवार को मामले की सुनवाई दौरान अदालत ने आरोपी पर देशद्रोह का केस चलाने के आदेश दिए। आरोपी को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सी.जे.एम. कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लेकर आरोपी के बैंक खातों की जांच व कॉल डिटेल खंगाली जाएगी।