चरखी दादरी : दादरी जिले में ऋण राशि चुकता करने के बावजूद उनके कागजों में ऋण राशि शो हो रही है। जिसे उतरवाने के लिए लोग गर्मी के मौसम में सरल केंद्र का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दादरी सरल केंद्र पहुंचे लोगों ने कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चक्कर कटवाने के आरोप लगाए हैं।
सरल केंद्र पहुंचे अनिल निमली,रामकिशन खेड़ी बत्तर, चंद्र पांडवान आदि ने कहा कि उन्होंने जमीन पर लोन लिया था। जिसे वे चुकता कर चुके हैं और नो ड्यूज जमा करवा चुके हैं। इसके बावजूद कागजों से उनका ऋण नहीं उतरवाया गया है और उन्होंने जमीन की फरद निकलवाई तो उनके कागजों में ऋण अभी भी शो हो रहा है।
भीषण गर्मी में बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं- अमित
सरल केंद्र पहुंचे चरखी दादरी जिले के गांव निमली निवासी अमित ने बताया कि उसके पिता ने 11 साल पहले लोन लिया था। करीब 4 साल पहले वे लोन चुकता कर चुके हैं और उन्होंने नो ड्यूज भी जमा करवा दिया है। लेकिन कागजों में आज भी लोन शो हो रहा है। बैंक बार-बार नो ड्यूज नहीं देता और वह कई दिनों से कागजों से लोन उतरवाने के लिए चक्कर लगाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी है और कर्मचारी उनकी सुनते नहीं जिसस परेशानी उठानी पड़ रही है।
सुनवाई न करने का आरोप
गांव खेड़ी बत्तर निवासी रामकिशन ने कहा कि उसने केसीसी बनवाया था। उसने जो ऋण लिया था वह चुकता कर चुका है लेकिन कागजों में लोन आज भी शो रहा है। लोन को कागजों से उतरवाने के लिए वे सरल केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी एसी में बैठे हैं, कर्मचारी सुन नहीं रहे हैं और जनता भीषण गर्मी में परेशानी है। यहां कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।