IPL से बाहर हुए वैभव सूर्यवंशी, आंखों में दिखे आंसू…7 मैचों में बल्ले से बरसाई थी आग

SHARE

आईपीएल में हर साल कई सितारे चमकते हैं, लेकिन 2025 का सीजन एक बच्चे की धमाकेदार एंट्री और जज़्बे की कहानी के नाम रहा — वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ 14 साल का यह क्रिकेटर ना केवल सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बना, बल्कि उसने बड़े-बड़े नामों को भी मैदान पर पीछे छोड़ दिया।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने पहले ही सीजन में तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया। हालांकि टीम का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया, लेकिन वैभव ने अपनी छाप छोड़ दी है। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी भी अब इस लीग में नहीं दिखाई देंगे।

वैभव ने 7 मुकाबलों में 252 रन ठोक दिए, और वो भी 206.55 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से। उनका एवरेज रहा 36 का और उन्होंने 24 छक्के जड़े — जो कि किसी नाबालिग खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 20 साल की उम्र से पहले 24 छक्के लगाए थे।

अपने आखिरी मैच में, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव ने 33 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए। मैदान पर उनके शॉट्स इतने शानदार थे कि धोनी तक ने तालियां बजाईं। लेकिन जब वो अश्विन की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे, तो उनके चेहरे की मायूसी साफ झलक रही थी।