न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रो. अली, अध्यक्ष रेनू भाटिया ने Sonipat Police पर लगाए गंभीर आरोप

SHARE

सोनीपत :  हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की महिला कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को अदालत में पेश किया। पुलिस ने पुलिस ने प्रोफेसर के सात दिन के अतिरिक्त रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

प्रोफेसर अली खान के खिलाफ राई थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला गांव जठेड़ी के सरपंच की शिकायत पर दर्ज हुआ। दूसरा मामला हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और आयोग के नोटिस की अवहेलना का आरोप है। पुलिस ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से 18 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के उन्हें दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से डीजीपी को की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोनीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है और हरियाणा महिला आयोग यह सुनिश्चित करेगा की आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

भाटिया ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सोनीपत पुलिस की ओर से लापरवाही बरती गई। इस केस के महत्व को समझते हुए प्रदेश की सरकार ने संबंधित जिले के पुलिस विभाग के अधिकारी का तबादला भी कर दिया है। जिसके लिए रेणु भाटिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया।