पानीपत : पानीपत में एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के मामा की धमकी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक- युवती 5 साल से रिलेशनशिप में थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने युवती के मामा पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मौसी ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भांजा गोपाल मूल रूप से यूपी के औरेया जिले का रहने वाला था। गोपाल फिलहाल पानीपत की थर्मल कॉलोनी में ही रहता था और थर्मल प्लांट में ही नौकरी करता था। मौसी ने बताया कि गोपाल औरैया जिले की ही युवती से करीब 5 साल से रिलेशनशिप में था। युवती फिलहाल कुरुक्षेत्र में रह रही थी। गोपाल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुरुक्षेत्र जाता था। युवती भी उससे मिलने पानीपत आती रहती थी। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई।
धमकी से डर कर दी जान
मृतक की मौसी का आरोप है कि युवती के मामा ने गोपाल को जान से मारने और पुलिस गिरफ्तारी की धमकी दी थी। धमकी के डर के चलते उसने कल शाम फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार को परिजनों की शिकायत के आधार पर बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने गोपाल का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। गोपाल के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।