कैथल : कैथल में आए तेज तूफान के दौरान देर शाम कैथल-मानस रोड पर सड़क हादसे में दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों मौसेरे भाई थे। हादसे की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार बलराज नगर कैथल निवासी 17 वर्षीय सागर और 15 वर्षीय कृष गांव मानस में अपने माता-पिता से मिलने आए थे। उनके माता-पिता एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। उनसे मिलकर वापस कैथल लौटते समय गांव मानस और माघो माजरी के बीच रास्ते में तूफान की वजह से एक जगह अपनी मोटरसाइकिल रोककर खड़े हो गए। दूसरी तरफ से एक आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को तूफान के कारण कुछ नजर नहीं आया और टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सहित नीचे गिर गए। दोनों बुरी तरह चोटिल हो गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आज कैथल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर दोनों शवों को परिजन को सौंप दिया है।