Haryana में 70 साल के व्यक्ति के पेट से निकाली गई 8000 से अधिक पथरियां, उड़े डॉक्टरों के होश

SHARE

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। डॉक्टरों ने 70 साल के एक व्यक्ति के पेट से 8,125 पित्त की पथरी को आराम से निकाल दिया। इससे व्यक्ति का कई सालों से चला आ रहा पुराना दर्द और परेशानी खत्म हो गई। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टर अमित जावेद और डॉक्टर नरोला यंगर की टीम ने करीब एक घंटे की सर्जरी में प्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी को बिना किसी बाधा के अंजाम दिया।
गुरुग्राम में मौजूद फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर अमित जावेद के मुताबिक, यह मामला दुर्लभ था और सर्जरी में देरी से गंभीर परेशानी हो सकती थी। उन्होंने कहा, ‘यह मामला वाकई दुर्लभ है, हालांकि अभूतपूर्व नहीं है। अगर इलाज न कराया जाए तो पित्त की पथरी समय के साथ काफी बढ़ सकती है। इस मरीज के मामले में कई सालों की देरी के कारण पथरी जमा हो गई। अगर सर्जरी में और देरी होती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। इसमें गॉलब्लैडर की थैली में संक्रमण और पेट में दर्द शामिल है।’

दो दिन के अंदर ही मरीज को मिली छुट्टी
सर्जरी करीब एक घंटे में पूरी हो गई और मरीज को दो दिन के अंदर ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी। एक थकाऊ काम सर्जरी के बाद में शुरू हुआ जब सपोर्ट टीम ने निकाली गई पित्त की पथरी की गिनती शुरू की। सर्जरी होने के बाद में वह कई घंटों तक स्टोन को गिनने में लगे रहे। इसकी संख्या ने सभी को हैरान कर दिया। यह संख्या करीब 8,125 बताई गई ।