आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, हरियाणा सरकार ने इस तारीख तक बढ़ाई एग्रीमेंट की तारीख

SHARE

हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को एकमुश्त आधार पर 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) द्वारा 25 मार्च को जारी लेटर में दी गई शर्तें पूरी करनी होगी। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का एक पत्र जारी किया गया है।

राज्य सरकार ने 28 फरवरी, 2025 को जारी निर्देशों के तहत स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियोजित भाग-2 कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को 1 जनवरी से 31 मार्च (3 महीने) तक बढ़ाने का निर्णय लिया था।