कैथल : कैथल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। बाइक सवार परिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को कम चोटें आई लेकिन 2 साल की बच्ची को मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार कैथल की बालाजी कॉलोनी निवासी परिवार बाइक से शीतला धाम दर्शन करने के लिए गया था। वापस घर आते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को साइड मार दी। जिससे बाइक रोड़ पर गिर गई। इस टक्कर में पति-पत्नी को कम चोटें आई लेकिन 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस मामला की जांच कर रही है।