हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, जल्द भरें ये फॉर्म

SHARE

हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। इच्छुक अभ्यार्थि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एचटीईटी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) के लिए आज यानी 1 जून 2025 से फिर से आवेदन कर सकते हैं। एचटीईटी परीक्षा फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 5 जून 2025 है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर फॉर्म लिंक को फिर से एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 06 जून से 07 जून तक फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। हरियाणा एचटीईटी एग्जाम डेट लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3, तीनों की पहले से ही घोषित है।

हरियाणा पात्रता परीक्षा कब होगी?

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक चली थी। परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद फरवरी 2025 में भी परीक्षा रद्द हो गई थी। फिर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को होगी।

शुल्क

इस परीक्षा को लेकर सामान्य वर्ग के लिए एक लेवल की फीस 1000 रुपये, 2 लेवल के लिए 1800 रुपये और तीनों लेवल के लिए 2400 रुपये है। वहीं, SC/PH अभ्यर्थियों के लिए 500, 900 और 1200 रुपये फीस जमा करने होगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • एचटीईटी 2024 फॉर्म भरने के लिए bseh.org.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर HTET 2024 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • इस फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और लेवल चुने।
  • फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • आप फॉर्म भरने की फीस जमा करें और सबमिट करें। उसकी प्रति डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।