साढराणा में चला डीटीपी का पीला पंजा, साढ़े 9 एकड़ में ध्वस्त की अवैध कॉलोनी

SHARE

गुड़गांव: गुड़गांव में अवैध रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव साढराणा में कार्रवाई की है। यहां अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को डीटीपी की टीम ने मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा।

डीटीपी की मानें तो कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के कारण उनका विरोध नहीं चल सका। डीटीपी ने बताया कि सेक्टर-10ए थाना एरिया के अंतर्गत टीम को अवैध कॉलोनी बसाए जाने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान टीम ने पाया कि गांव साढराणा में साढ़े 9 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाए जाने की जानकारी मिली। इस पर टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए यहां 26 डीपीसी, 3 बिल्डिंग व 2 बाउड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। वहीं, टीम ने यहां रोड नेटवर्क को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही टीम ने यहां दोबारा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी भी दी है।