गुरुग्राम में हरियाली और सौंदर्यीकरण को मिलेगा नया आयाम, पर्यावरण एवं स्थिरता विंग को किया गया मजबूत

SHARE

गुड़गांव: नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर की हरियाली बढ़ाने और सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में नगर निगम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग को नए सिरे से गठित किया गया है तथा इसे और अधिक मजबूत बनाया गया है।

पर्यावरणीय सुधारों की इस मुहिम को मजबूती देने के लिए गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के रचनात्मक सुझाव पर शहर में फ्लावर शो और बेस्ट पार्क प्रतियोगिताएं आयोजित करने की भी योजना है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल शहर को हरा भरा और सुंदर बनाना है, बल्कि लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है। इससे जनभागीदारी को भी और अधिक बढ़ावा मिलेगा। विशेष बात यह है कि बेस्ट पार्क चुने जाने पर उस क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर पर्यावरणीय सुविधाएं मिलेंगी और प्रतियोगी भावना के साथ शहर के सभी पार्कों का समग्र विकास होगा।

निगम कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और सतत शहर बनाने की दिशा में यह एक मजबूत पहल है। पर्यावरण संरक्षण केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए। यह पहल न केवल शहर की सौंदर्य छवि को निखारेगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति नागरिकों की भागीदारी और जागरूकता भी सुनिश्चित करेगी। आने वाले समय में गुरुग्राम को हरियाली, स्वच्छता और स्थायित्व के प्रतीक शहरों में शामिल करने की दिशा में यह एक प्रभावी कदम होगा।

बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों से कहा कि वे आरडब्ल्यूए के पार्क रखरखाव से संबंधित लंबित बिलों की अदायगी जून माह के अंत तक करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए पर्यावरण एवं स्थिरता विंग में अकाउंटेंट भी लगाया जा रहा है। इसके साथ ही भविष्य में सभी आरडब्ल्यूए मासिक रखरखाव शुल्क बिल प्रति माह की पहली तारीख को निगम कार्यालय में भिजवा दें, ताकि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए 7 तारीख तक उनके बिलों का भुगतान किया जा सके।

पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि शहर के सभी पार्कों की सर्वे की जाएगी, जिसमें आउटर इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पार्क आईडी भी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही सभी पार्कों में एसटीपी शोधित पानी के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके तहत पार्कों में शोधित पानी आपूर्ति लाइन बिछाई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बागवानी कचरे के निस्तारण के लिए अलग-अलग जगह भी चिन्हित करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है।

इस मौके पर पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता सचिन यादव व संदीप कुमार, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला सहित बागवानी शाखा के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।