पानीपतः इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहने वाली हरियाणवी माडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी ने अपनी आखिरी वीडियो शनिवार को वारदात से पहले दोपहर में अपलोड की थी। कार में बैठकर हरियाणवी गाने को गुनगुनाते हुए उन्होंने यह वीडियो अपलोड की थी। वीडियो को शूट पे मस्ती कैचवर्ड से अपलोड किया था। उसने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर ‘बिलीव इन यूअरसेल्फ, एंड द वर्ल्ड विल बिलीव इन यू’ लिखा। यानि खुद पर विश्वास करोगे तो पूरा संसार आप में विश्वास रखेगा। शीतल के चार हरियाणवी गाने भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें से तेरी गेल प्यार व जन का जाड्डा भी शामिल हैं।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सिम्मी के करीबी दोस्त सुनील का नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सिम्मी सुनील के साथ ही कार में थी। सुनील की कार पानीपत की नहर में मिली, जबकि वह खुद घायल अवस्था में बाहर निकला और अस्पताल में भर्ती हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिम्मी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे और गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। सिम्मी की बहन ने दावा किया है कि घटना से पहले सिम्मी ने उसे फोन कर बताया था कि सुनील वहां पहुंच चुका है, उसने मारपीट की है और जबरन साथ चलने को कह रहा है।
पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली सिम्मी चौधरी ने शुरुआत में सुनील के होटल में काम किया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने वहां से काम छोड़ दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। महज छह महीनों के अंदर वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बन गई थी।
उसने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया और शूटिंग के सिलसिले में बाहर जाया करती थी। घटना वाले दिन भी वह शूट के लिए गई थी, जहां सुनील के अचानक पहुंचने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। सिम्मी के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या में किसी और का नहीं, बल्कि सुनील का ही हाथ है।