जींद। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के भूरायण गांव के पास पैदल घर जा रही कालवा गांव की दो युवतियों को गोली मार दी। युवतियों के स्वजन ने बड़ी बेटी के देवर पोपड़ा गांव निवासी सुनील पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
घायल युवतियों को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। एक युवती सीनू के जबड़े और दूसरी रीतू के पेट में गोली लगी है। युवतियों की मां सुनीता ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी सीनू की शादी करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली में हुई थी। ससुराल पक्ष के साथ अनबन के चलते करीब एक साल पहले सामाजिक तौर पर रिश्ता समाप्त कर लिया था। वहीं सबसे बड़ी बेटीकी शादी करनाल जिला के पोपड़ा गांव में हुई है। बड़ी बेटी आशा का देवर सुनील लंबे समय से सीनू से शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। सुनील(35) की उम्र अधिक होने के कारण उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था। वो इससे नाराज था। शुक्रवार को 27 वर्षीय सीनू व 21 वर्षीय रीतू टेलरिंग का सामान लेने जींद आई थी।
पिल्लूखेड़ा से वे पैदल अपने गांव कालवा जा रही थी तो रास्ते में सुनील ने सीनू और रीतू को गोलियां मार दी। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि अभी घायलों के बयान नहीं हुए हैं। वहीं आरोपित सुनील की तलाश में पुलिस टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है।