कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद खण्ड के नैसी गांव में मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया। जिससे आधा दर्जन गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसलें डूब गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का आरोप है कि राहत टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जबकि उन्होनें रात को ही प्रशासन को सूचित कर दिया था।
ग्रामीणों का कहना है कि राहत टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कि पिछले साल 2023 में भी नैसी में तटबंध टूटा था, उसके बावजूद इस बार मानसून से पहले कोई तैयारी नहीं की गई। उन्होनें कहा कि किसानों की मेहनत को प्रशासन की लापरवाही ने बर्बाद कर दिया।
कल तक काबू पा लिया जाएगा- एसडीएम
एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि नैसी गांव के पास मारकंडा नदी के तटबंध में दरार आने से 500 से 700 एकड़ जमीन में पानी भर गया है। तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से पानी का बहाव खेतों की ओर मुड़ गया है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। तटबंध का मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। अगर बारिश नहीं हुई तो आज शाम या कल तक स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।